Hindi, asked by kewatd219, 5 months ago

यदि आप हामिद की जगह होते तो आप उन पैसों का क्या उपयोग करते?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

यदि हम भी हामिद की तरह समझदार और संवेदनशील होते तो उन पैसों का उपयोग कोई उपयोगी वस्तु खरीदने में करते ताकि पैसों का सही सदुपयोग हो।

  • हामिद की जगह यदि मैं होता तो मैं इतना नहीं सोच पाता मेले में बच्चों को ले जाने के लिए अनेक वस्तुएं मिलती है मैं यदि हामिद की तरह जगह होता तो अवश्य उन वस्तुओं को ही खरीद था जो मेलों में दिखाई देते हैं।
  • हामिद ने बड़ी समझदारी से अपनी दादी के लिए मेले से एक चिमटा खरीदा ताकि रोटी बनाते वक्त उसकी दादी के हाथों में छाले ना पड़े और वह आसानी से रोटियां बना सके।
  • हामिद उन लड़कों में से एक था जो बहुत उत्साहित था वह सिर्फ 4 साल का था दुबले पतले और इतने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे क्योंकि पिछले साल उसके पिता हैजा से मर गए थे । और बाद में उनकी मां की मृत्यु हो गई। इसलिए हामिद अपनी दादी के साथ रहता था और हमेशा बहुत सक्रिय रहता था।
  • दादी ने हामिद से कहा कि उसके पापा पैसे कमाने गए हैं और उसकी अम्मी जान अल्लाह मियां के घर से उसके लिए बहुत सी चीजें लाने गई है। इस बात से ही हामिद प्रसन्न था।

For more questions

https://brainly.in/question/10521319

https://brainly.in/question/22008828

#SPJ1

Similar questions