Hindi, asked by singhrajveer41567, 1 month ago

यदि आप किसी परेशानी में फंस जाएँ तो उसका मुकाबला कैसे करेंगे? क्या आप निराश हो कर बैठ जाएँगे या फिर हिम्मत से मुकाबला करेंगे ?

परिस्थिति का उल्लेख करते हुए अपने विचार अनुच्छेद रूप में लिखिए l ( शब्द सीमा कम से कम 150 शब्द )​

Answers

Answered by toppom375
0

Answer:

मैं हिम्मत से मुकाबला करूंगी क्युकी अगर मैं निराश हो कर बैठ jaunge तो मैं कभी भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाउंगी और अगर फिर भी मुझे कुछ समझ नहीं आएगा तो मैं अपनी टीचर या फिर आपने परिवार वालों से सयाहता लू ge लेकिन निराश हो कर बैठ नहीं जाऊंगी

Answered by bhatiamona
4

यदि आप किसी परेशानी में फंस जाएँ तो उसका मुकाबला कैसे करेंगे? क्या आप निराश हो कर बैठ जाएँगे या फिर हिम्मत से मुकाबला करेंगे ? परिस्थिति का उल्लेख करते हुए अपने विचार अनुच्छेद

यदि मैं किसी परेशनी में फंस जाता हूँ  , तो मैं उसका मुकाबला हिम्मत के साथ करूंगा | मैं उस परिस्थिति में निराश होकर नहीं बैठ जाऊंगा | मैं हिम्मत के साथ साथ काम लूँगा | मैं डर के उसे छोड़ नहीं दूंगा | हार जीत जीवन के पहलू है | यदि मुझे हारना भी होगा तो मैं पहले उसका डट कर सामना करूंगा |

   दिमाग से काम लूँगा जितना मुझसे हो पाएगा मैं उतना करूंगा | मै पहले ही हार नहीं मान लूँगा | जीवन में हर मनुष्य के सामने मुश्किल समय आता है | मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए | हमेशा हिम्मत से काम लेना चाहिए | जब हम हिम्मत से काम लेते है तब रास्ते खुद  बनकर सामने आते है | मुश्किल समय में भगवान हमारी परीक्षा के  रहे होते है , हमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए |

Similar questions