Hindi, asked by netiksharma2222, 5 hours ago

यदि आप लेखक के स्थान पर होते और आपको यात्रा के बाद कभी बस के मालिक से बात करने का अवसर मिलता तो आप क्या कहते?

Answers

Answered by shishir303
3

यदि आप लेखक के स्थान पर होते और आपको यात्रा के बाद कभी बस के मालिक से बात करने का अवसर मिलता तो आप क्या कहते?

➲ यदि हम लेखक के स्थान पर होते और हमको बस यात्रा के बाद कभी बस के मालिक से बात करने का अवसर मिलता है तो हम मालिक से पूछते, ‘भाई तुम्हें यात्रियों के जीवन के खिलवाड़ करने में क्या मजा आता हैष इतनी बुरी हालत वाली खटारा बस चलाकर क्यों तुम यात्रियों के लिए यात्रियों के जीवन से खेल रहे हो। तुम्हें ऐसी खटारा बस चलानी ही नहीं चाहिए। इतना लालच भी ठीक नहीं होता। इस खटारा बस में यात्रा करके हम को जो तकलीफ हुई उसकी भरपाई कौन करेगा। एक बार तुम्हारी इस बस में यात्रा करने के बाद कोई भी दूसरी बार तुम्हारी इस बस में यात्रा करना पसंद नही करेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?

https://brainly.in/question/24011597

बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions