Hindi, asked by aasthagarg2849, 1 year ago

यदि आप पंछी बनकर खुले गगन में घूमते हैं तो आपको धरती का नजारा कैसा लगेगा

Answers

Answered by bhatiamona
26

यदि आप पंछी बनकर खुले गगन में घूमते हैं तो आपको धरती का नजारा कैसा लगेगा

यदि आप पंछी बनकर खुले गगन में घूमते हैं तो धरती का नज़ारा मुझे बहुत अच्छा लगता है| दुनिया से दूर आसमान से मैं सब को देखता| सारी दुनिया की मोह-माया से दूर मैं अपने अकेले ऊँचाइयों में उड़ता|

                        मैं अपनी आजादी को महसूस करता| आजादी से घूमने में अलग मज़ा है| एक स्थान से दुसरे स्थान में जाने के मजे लेता| बिना किसी की रोक टोक मैं गुमता| मैं पंछियों के जीवन को महसूस करता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7143151

अगर मैं पक्षी होता तो' के उपर 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखें।

Answered by ravikumarjha56
23

यदि मैं पक्षी बंद कर खुले गगन में घूमता तो वह पल मेरे लिए बहुत ही आनंदमय होता और पृथ्वी का नजारा किसी पर्वत से आधार की ओर देखने वाला होता जो सच में अपने आप में अनोखा होता।

Similar questions