यदि आप पुलिस अधिकारी होते तो समाज मे क्या बदलाव लेटऔर आप क्या क्या करते? write an essay in hindi on it in 5 to 6 paras.
Answers
Answer:
Explanation:
ntroduction: Aim (in life) refers to the strong intention to achieve something. Everybody should have an aim in life. A man without an aim in life is merely a toy of circumstances. He drifts aimlessly and can never achieve success in his life.
Aimless life leads nowhere. So, a man should fix the aim of his life. He may face many difficulties in realizing it, but if he has a strong determination, he must achieve success.
I have already fixed the aim of my life. I want to become a doctor. There are several reasons for my choice.
Reasons: The profession of a doctor in noble. He renders a valuable service to the suffering humanity. He is the symbol of hope and joy. The face of a man suffering from acute pain brightens as soon as the doctor arrives. The doctor gives him a pill and his pain is cured. A good doctor is respected as an angel.
If I become a doctor, I can earn a lot of money. I am not a heartless man. When I become a doctor, I will treat the poor patients without charging fees. I will also distribute free medicines to the poor people. I will educate people for maintaining hygiene and cleanliness.
There is a great dearth of doctors in our country. A large number of people living in our villages die of various diseases owing to lack of medical facilities. I have made up my mind to serve the rural people.
I want to become a doctor, because I am by nature kind and humane. I am pained to see people suffering from various kinds of diseases. My desire to serve the ailing mankind prompts me to become a doctor.
My Scheme: Owing to these reasons I have decided to become a doctor. I have taken up Physics, Chemistry and Biology for the Secondary School Examination. My future plans are to get myself admitted to a good Medical College. After passing the M.D. Examination I shall go abroad for higher studies.
Conclusion: If everything goes according to my plan. I must become a good doctor. I wish my sweet dream would be fulfilled.
Answer:
हर बालक या व्यक्ति के मन में अपने सपनों को पूरा करने की इच्छा जन्म लेती है। हर किसी की अपनी महत्वकांक्षाएं होती हैं। अगर कोई व्यापारी बनना चाहता है तो कोई कर्मचारी बनना चाहता है। कोई नेता बनकर राजनीति में बैठना चाहता है तो कोई समाज सेवा का काम करना चाहता है। कोई अधिकारी बनकर प्रशासन बनने की सोचता है तो कोई इंजीनियर या डॉक्टर बनने की इच्छा रखता है।
मेरी अभिलाषा : मैं भी एक अभिलाषा रखता हूँ और इस अभिलाषा पर मैं बहुत ही गंभीरता से सोच विचार करता हूँ। यह बात भविष्य पर निर्भर करती है कि मेरी इच्छा पूरी होगी या नहीं लेकिन मैं अपने निश्चय पर दृढ हूँ। मैं एक पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूँ। मेरे चाचा जी भी पुलिस में डी० सी० पी० के पद पर थे।
उन्होंने बहुत से जोखिम भरे काम किये थे। जब भी वे उन जोखिम भरे कामों के बारे में बताया करते थे तो मेरा उत्साह बढ़ जाता था। उन्होंने डाकुओं से लड़ते समय अपने प्राण दिए थे और पुलिस का गौरव बढ़ाया था। चाचा जी का आदर्श मुझे इसी पथ पर आगे चलने की प्रेरणा देता है। मेरे मन में समाज और राष्ट्र का भी भाव है।
पुलिस तंत्र में सुधार : मैं विश्वास रखता हूँ कि अगर पुलिस ईमानदारी से अपना काम करे तो वे समुचित तरीके से समाज की सेवा कर सकते हैं। पुलिस व्यवस्था में अनेक सुधार करके पुलिस व्यवस्था को सबसे अधिक बहतरीन बनाया जा सकता है।
पुलिस खुद को जनता का सेवक समझे और बिना किसी कारण से किसी पर भी अत्याचार न करे। वह उनके गुनहगार और बेगुनहा होने का पता लगाये तब आगे की कार्यवाही करे। अपनी व्यवस्था के प्रति ईमानदार होकर पुलिस को गौरव प्राप्त हो सकता है।
वर्तमान स्थिति : मैं इस बात को जनता हूँ कि आज का पुलिस विभाग भ्रष्ट हो चुका है। आजकल लोग पुलिस को नफरत की नजर से देखते हैं। आजकल लोग पुलिस को रक्षक नहीं भक्षक मानते हैं। पुलिस खुद को जनता का सेवक नहीं समझती है।
पुलिस जनता पर बिना किसी कारण के डंडे बरसाना और उन पर अत्याचार करना अपना कर्तव्य समझती है। पुलिस वाले गुंडों और अपराधियों की सहायता करते हैं। आजकल पुलिस बेकसूर को सजा दिलवाकर अपने स्वार्थ को पूरा करती है। पुलिस को शांति नहीं अशांति का सूचक माना जाता है।
Hope it will help u