Economy, asked by av102817, 9 months ago

यदि आप पालमपुर गांव के कृषि विभाग में अधिकारी होते तो गांव में उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या क्या कदम उठाते​

Answers

Answered by Anonymous
67

Answer:

सबसे बड़ी चीज़ कोई भी विदेशी कंपनी को वहां आने नहीं देते

कोई भी विदेशी चीजों का इस्तेमाल नही होने देते सब चीजं भारतीय दूसरी बात सिर्फ एक केे करने से कुछ नही होगा हम सब को मिलके कदम उठाना है

इंकलाब जिंदाबाद

Answered by bhatiamona
0

यदि आप पालमपुर गांव में कृषि विभाग के अधिकारी होते तो गांव में आप उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या-क्या करते​ :

यदि हम पालमपुर गाँव में कृषि विभाग के अधिकारी होते, तो गाँव में उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते।

कृषि में उत्पाद बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक और आधुनिक साधनों की बेहद आवश्यकता होती है। आधुनिक उपाय करके आधुनिक साधनों एवं आधुनिक तकनीक के माध्यम से कृषि में उत्पादन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। कृषि अधिकारी होने की स्थिति में हम भी पालमपुर में यही कार्य करते ताकि पालमपुर में कृषि उत्पादन बढ़े और वह एक अधिक संपन्न गाँव बने।

#SPJ3

Similar questions