Hindi, asked by akshgupta322, 1 month ago

यदि आप पेड़ होते और आपको काटने के लिए कुछ लोग जंगल में आए होते , तो आप उन लोगों को कैसे समझाते ? कल्पना के आधार पर अपनी और उनकी बातचीत पर आधारित संवाद 50-60 शब्दों में लिखिए ।​

Answers

Answered by akashmishra12337
11

Answer:

मैं कभी बतलाता नही , पर अंधेरे से डरता हूं मां।

यूं तो दिखलाता नही ,पर तेरी परवाह करता हूं मां।

तुझे सब है पता मेरी मां ।

भीड़ में यूं न छोड़ो मुझे , घर लौटकर भी आ न पाऊं मां।भेज न इतना दूर मुझको तू ,याद भी तुझको आ न पाऊं मां।

क्या इतना बुरा हूं मैं मां !

जब भी कभी ,पापा मुझे ,जोर — जोर से झूला झूलते है मां।

मेरी नज़र ढूंढ़े तुझे, सोचूं यही तू आ के थमेगी मां ।

उनसे मैं ये कहता नही , पर मैं सहम जाता हूं मां ।

चेहरे पे आने देता नही , दिल ही दिल में घबराता हूं मां।

तुझे सब है पता ,है न मां ।

तुझे सब है पता मेरी मां।

Explanation:

have a nice day

akash here

Answered by rawatanjali563
22

Answer:

मैं लोगों से कहूंगा कि मुझे मत काटो क्योंकि मैं और मेरे दोस्त तुम्हें ऑक्सीजन, दवा और सब कुछ देते हैं

मैं कई जानवरों और पक्षियों का घर हूं। मैं छाया देता हूं। मैं पक्षियों को आश्रय देता हूं। यदि तुम मुझे और मेरे मित्रों को ऐसे ही काटते रहो, तो एक दिन पृथ्वी का नाश हो जाएगा। आपको अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाना होगा।ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी ग्लेशियर पिघल जाएगा कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे का सामना करना पड़ेगा।अगर यह जीवन नहीं चाहते तो पेड़ काटना बंद करो और पौधे उगाना शुरू करो

Explanation:

please Mark me as brainliest ❇️

Similar questions