यदि आपको 1 दिन के लिए आपकी कक्षा का शिक्षक बना दिया जाए तो आप कक्षा में संचालन किस प्रकार का करेंगे
Answers
Answered by
1
✎... यदि हमको एक दिन के लिए कक्षा का कक्षा-शिक्षक बना दिया जाए तो हम निम्नलिखित कार्य करेंगे।
- हम किताबी शिक्षा से ज्यादा व्यवहारिक शिक्षा को महत्व देंगे।
- हम छात्रों से सख्ती से पेश आने की जगह प्रेम और विनम्रता से बातें करके मित्रवत व्यवहार करेंगे, ताकि छात्र हमसे शिक्षक न समझकर मित्र समझें और सीखने के लिए प्रेरित हों।
- हम स्वच्छता पर निबंध लिखवाने की जगह इस व्यवहारिक कर्म को महत्व देंगे और कक्षा के सभी विद्यार्थियों से एक रूटीन निर्धारित करवा देंगे कि कक्षा का हर विद्यार्थी एक दिन कक्षा में स्वयं झाड़ू लगाएगा, इससे उसे स्वच्छता का महत्व पता चलेगा।
- हम गाय पर निबंध लिखने की जगह गाय और अन्य जानवरों के प्रति प्रेम और सद्भाव वाला व्यवहार अपनाने के लिए छात्रों को कहेंगे और हर छात्र को एक ऐसा कार्य देंगे कि वह किसी जानवर के प्रति दया-प्रेम वाला व्यवहार करके उसका साक्ष्य पेश करें।
- हम हफ्ते में एक बार सभी छात्रों को ले जाकर शहर में के किसी हिस्से में वृक्षारोपण करवाएंगे और हर हफ्ते छात्र को कहीं ना कहीं वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
- हर छात्र के लिए एक दिन विशेष अवसर देंगे ताकि वह अपने साथी छात्रों को पढ़ाये। इससे सभी छात्रों में आपसी समन्वय की भावना विकसित होगी और जो छात्र पढ़ायेगा, उसकी क्षमता में वृद्धि होगी। इस तरह बारी-बारी से हर छात्र की शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होती जाएगी।
यह सारे उपाय एक दिन के शिक्षक बनने पर संभव नहीं है। यह केवल प्रतीकात्मक उपाय हैं। एक दिन का शिक्षक बनने पर इन्हें दीर्घकालीन उपाय के तौर लागू किया जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
Answer:
muje ek din ke liye adhyapika banaya jaye to me baccho se ache se bate karungi or unko padhai ache se karvaungi gussa to bilkul nahi Karugi kyuki gussa Karugi to muje bacche pasand nahi karenge isliye me gussa nahi Karugi or thodi bohot game khilaugi agar bache 4 to 9 me class mile to ham milke paccodi banayege me ek din pahele sabko ek ek chij lane ko kahugi badme sab milkar paccodi khayege. ese hi me ek din nikalugi
Similar questions