Hindi, asked by domendranishad76, 9 months ago

यदि आपको अपने स्कूल के विकास के लिए संकेतक बनाने हों (परीक्षाफल के अतिरिक्त) तो उसमें
आप क्या-क्या रखना चाहेंगे। अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
70

यदि आपको अपने स्कूल के विकास के लिए संकेतक बनाने हों (परीक्षाफल के अतिरिक्त) तो उसमें  आप क्या-क्या रखना चाहेंगे। अपने विचार लिखिए

मैं  अपने स्कूल में अनुशासन को सुधारना चाहूंगी |

मैं  स्कूल में फैली गंदगी को सुधारना चाहूंगी |

मैं बच्चों की जरूरतों की सारी बातों और चीज़ें उपलब्ध को सुधारना चाहूंगी |

मैं पानी की और शौचालय की पूरी व्यवस्था को सुधारना चाहूंगी |

मैं स्कूल में प्रतियोगिता और ऑनलाइन सिस्टम को सुधारना चाहूंगी |

मैं स्कूल के विकास के लिए  सभी बच्चों को एक साथ लेकर चलूंगी किसी को भी कमज़ोर नहीं समझूंगी , उन्हें अनुशासन के का महत्व बताऊंगी | जीवन में कोई बड़ा , छोटा नहीं होता सब में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की ताकत होती है बस हमें अपनी संगति और दिशा सही रखनी होती है | स्कूल में अनुशासन बहुत जरूरी है , सब  को वर्दी में आना , सुबह प्रार्थना में आना |

बच्चों की सारी जरूरतों जैसे  विज्ञान प्रयोगशाला , कम्पुटर प्रयोगशाला, खेल का मैदान अच्छे कक्षा के कमरे जिस में प्रोजेक्टर लगा हो , सब कुछ उपलब्ध करवाऊंगी |जिस से छात्रों का मन और पढ़ाई में लगे हर दिन नया सीखने को मिले , बच्चों में आत्मविश्वास आए और बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा आए|

Answered by krishnanagesh312
17

Answer:

thanks answer dene ke liye

Similar questions