Hindi, asked by lokeshkashyap19797, 4 days ago

यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी समारोह में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?​

Answers

Answered by devisakshi394
7

Answer:

हम केले के पत्ते में खाने का विकल्प चुनेंगे क्योंकि केले के पत्ते हमारे वातावरण के लिए बहुत अच्छे होते हैं जबकि प्लास्टिक की प्लेट हमारे वातावरण को नुकसान पहुंचाती हैं । प्लास्टिक की प्लेटों को मिट्टी में मिलने में कई बरस लग जाते हैं , जबकि केले के पत्ते कुछ ही दिनों में मिट्टी में मिल जाते है ।

Answered by bhatiamona
0

यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी समारोह में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?​

यदि मुझको या मेरे मित्र को किसी समारोह में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए तो मैं और मेरा मित्र केले के पत्ते में खाने का विकल्प ही चुनेंगे। यह हम सब जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे लिए कितना नुकसान दायक है।

प्लास्टिक ना केवल हमारे शरीर स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। अगर हम अधिक प्लास्टिक का उपयोग करेंगे तो अधिक प्लास्टिक का उत्पादन होगा और पर्यावरण पर अधिक बोझ पड़ेगा, इसलिए हम प्लास्टिक का उपयोग करेंगे तो प्लास्टिक की मांग कम होगी और फिर उसका उत्पादन कम होगा।

प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाना बेहद सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। गरम खाना प्लास्टिक के साथ क्रिया करता है और प्लास्टिक के हानिकारक केमिकल खाने में समाहित हो जाते हैं, जो खाने के साथ हमारे शरीर में भी चले जाते हैं। ये केमिकल धीरे-धीरे हमारे शरीर में विषैले पदार्थों के रूप में जमा होते जाते हैं, इसलिए हमें कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए।

इसलिये अगर मुझे या मेरे मित्र को प्लास्टिक या केले पत्ते का विकल्प दिया जाये तो मैं और मेरा मित्र केले के पत्ते पर खाने का विकल्प चुनेंगे जो कि एक प्राकृतिक और पर्यावरण एवं सेहतानुकूल विकल्प है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/12159953

पानी किन-किन कारणों से दूषित होता है?​

https://brainly.in/question/44781766

अपने घर के आस-पास साला गांव शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए गए अभियान एवं समुदाय को जागरूक करने के लिए गतिविधियां एवं नारे बनाइए​

Similar questions