यदि आपके घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है
और किसी कारणवश आपको अपना घर बदलना पड़ रहा है तो आप उस पक्षी
के लिए किस तरह के प्रबंध करना आवश्यक समझेंगे? लिखिए।
Answers
Answer:
Explanation:
यदि हमारे घर में किसी पक्षी ने अपना घोंसला बनाया हो और किसी कारणवश हमें घर बदलना पड़ रहा हो, तो हम प्रयास करेंगे कि जब तक घोंसलों में रखे अंडों से बच्चे न निकल जाएँ और पक्षी उन्हें उड़ना न सिखा ले तब तब घोसलों को न छेड़ा जाए। यदि फिर भी घर छोड़ना अनिवार्य हुआ तो उस घर में जाने वाले नए परिवार से मिलकर यह अनुरोध करेंगे कि वे घोसलों को यथावत रहने दें और न छेड़े तथा उनका ध्यान रखें।
Thanks for reading
Hope it helps
Answer:
यदि मेरे घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है। और किसी कारणवश मुझे अपना घर बदलना पड़ रहा होगा तो मैं उस पक्षी के घर को आराम से ले कर किसी पेड़
की शाखा पर रख के आती। पेड़ में मैं पानी और कुछ दाने रख देती ताकी उसे थोड़ी परेशानी नहीं होती। पक्षी का असली घर, घर के बहार होता है, घर के अंदर कैद करके रखना पाप है। हमें किसी की आज़ादी को छिनने का कोई हक़ नहीं है
Explanation:
यदि मेरे घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है। और किसी कारणवश मुझे अपना घर बदलना पड़ रहा होगा तो मैं उस पक्षी के घर को आराम से ले कर किसी पेड़
की शाखा पर रख के आती। पेड़ में मैं पानी और कुछ दाने रख देती ताकी उसे थोड़ी परेशानी नहीं होती। पक्षी का असली घर, घर के बहार होता है, घर के अंदर कैद करके रखना पाप है। हमें किसी की आज़ादी को छिनने का कोई हक़ नहीं है