यदि आपको झारखंड का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल जाए तो राज्य के विकास के लिए आप क्या क्या करना चाहेंगे प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाइए
Answers
यदि मैं झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री होता तो अपने राज्य की विकास के लिए मैं अनेक परिवर्तन करता क्योंकि मुख्यमंत्री का पद शासन-तंत्र का एक महत्त्वपूर्ण अंग होता है। मुख्यमंत्री ही होता है जो अपने राज्य का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है। सबसे पहले मैं राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासन पर ध्यान देता जिससे राज्य में एक शांतिपूर्ण माहौल पैदा हो जाता l राज्य के विकास के लिए उद्योग धंधों पर मैं पूरा फोकस करता l उद्योगों के लिए आवश्यक स्रोत जैसे बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की उचित आपूर्ति बनाए रखने की मैं यथासंभव कोशिश करता और उन्हें सस्ती दर पर यह सुविधाएं उपलब्ध कराता l राज्य में हर क्षेत्र की उद्योग जैसे बड़े उद्योगों , कुटीर एवं लघु उद्योगों के विकास की ओर भी एक समान रूप से और समुचित ध्यान देता।
मेरे द्वारा राज्य के विकास के लिए बनाई गई प्राथमिकता सूची निम्नलिखित है -
- कुटीर एवं लघु उद्योग सभी के लिए समुचित व्यवस्था करता
- कृषि क्षेत्र में किसान भाइयों के लिए उचित दर पर संसाधन उपलब्ध कराता l
- भूमि-सुधार संबंधी कानूनों मैं सुधार करके उन्हें कड़ाई से लागू करवाता l
- राज्य की प्रगति के लिए उचित शिक्षा-व्यवस्था पर फोकस करता और निशुल्क योजनाएं जैसी स्कॉलरशिप भी लागू करता l
- आदिवासी क्षेत्रों पर भी ध्यान रखता और उनकी भी हर संभव मदद करता l
- भ्रष्टाचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता और भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करता l
For more questions
https://brainly.in/question/23740775
https://brainly.in/question/5723052
#SPJ1