Hindi, asked by sonusalescorp75, 9 months ago

यदि आपकी की भेटं ईश्वर से हौ जाए तो आप अपने लिए उनसे kya मागोंगे? इसे अपने व भगवान के मध्य सवांद के रूप मे लिखिए |​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:yadi meri ishwar se bhet ho jaye to me kahugi ki sab log khush rhe or kisi k liye koi pareshani na ho

Answered by franktheruler
0

यदि मेरी इश्वर से भेंट हो जाए तो मै अपनी मन स्थिति से ईश्वर को अवगत करवाऊंगी , ईश्वर से मेरे संवाद इस प्रकार होंगे

मै: हे ईश्वर, मेरी विनती सुनो, मुझे दर्शन दो , परम पिता।

ईश्वर : बोलो बेटी , तुम्हे क्या कष्ट है, मै तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न हुआ हूं।

मै: हे, भगवन् ! यह संसार दुखों से भरा हुआ है, मुझे इन सब से मुक्ति चाहिए विधाता।

ईश्वर : अरे बेटी उस प्रकार व्याकुल न हो। हमें अपने कर्म तो भोगने ही होंगे फिर चाहे इस जन्म में या फिर अगले जन्म में।

मै: हे भगवन् ! कोई तो मार्ग होगा, मुझे बताइए , मै उपाय करूंगी।

ईश्वर : तुम तो सब समझती हो ना, मुक्ति का एक ही मार्ग है, सारी तृष्णाओं से अपना ध्यान हटाना व आध्यात्मिक प्रगति करना। तुम अपनी भक्ति का समय बढ़ाओं, एकाग्रचित होकर अपना ध्यान आंखो के बीच में केंद्रित करो। वहां पर प्रकाश ही प्रकाश है। कानों से बाहरी धुन नहीं, आंतरिक धुन को सुनो, इस धुन में एक अलग ही मिठास है।

मै: हे प्रभु, मुझे कोई भी दुनियावी वस्तु की आवश्यकता नहीं, मुझे शक्ति दो कि में तुम्हे हमेशा के लिए पा सकूं।

ईश्वर : मेरा आशिर्वाद सदा तुम्हारे साथ है।

#SPJ 2

और जानें

https://brainly.in/question/771964?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/4396691?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions