Social Sciences, asked by riteshk09466, 8 months ago

यदि आपको किसी उद्योग की स्थापना करनी है तो सबसे ज्यादा किन दो बातों को ध्यान रखेंगे और क्यों​

Answers

Answered by shishir303
5

यदि हमें किसी उद्योग की स्थापना करनी है तो सबसे ज्यादा इन दो बातों को ध्यान रखेंगे और क्यों​...

  • हमें किसी उद्योग की स्थापना करते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि जिस उत्पाद का हम उत्पाद करने जा रहे हैं, उसकी मांग का स्वरूप क्या है, क्या वह उत्पाद हमें लंबे समय तक वांछित लाभ दे सकता है।
  • हमें किसी उद्योग की स्थापना करते समय संबंधित के लिये आवश्यक कच्चे माल की सहज उपलब्धता तथा उद्योग में लगने वाले कुशल मानव श्रम की सहज उपलब्धता पर भली-भांति विचार कर लेना चाहिये ताकि हमे भविष्य में अपने उद्योग के संचालन में कोई दिक्कत न आये। ये दो तत्व किसी उद्योंग के सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions