यदि आपको किसी उद्योग कि स्थापना करनी हो तो सबसे ज्यादा किन दो बातों का ध्यान रखेंगे और क्यों?
Answers
Answer उद्योग की स्थापना करनी हो तो सबसे ज्यादा दो बातों का ध्यान रखना चाहिए वह है
पहली बात है कि सबसे पहले तो हमें जो उद्योग करना है उसके लिए कौन सी चीजें लगेंगे और वह चीजें कितने पैसे में मिल सकती है यह पताचाहिए और अगर हमारे पास इतने पैसे ना हो तो हमें किसी तरह से किसी से लोन लेना पड़ेगा तो उस लोन के लिएहमारे पास जरूरत के सभी कागज और कागज पत्र चाहिए तो हम इसी तरह से यह पहली बात पूरी तरह से देख लेनी चाहिए
2दूसरी बात यह है कि हमें हमें जो उद्योग करना है उसके लिए जरूरत के सामग्री जमा करना शुरू कर देना चाहिए उद्योग का नाम पता उसके लिए जो जो चीजें लगेंगे वह आपके पास होंगे तो उसे हम लोग क्या बना सकते हैं क्या बनाएंगे उसे कहा बेचेंगे क्या करेंगे यह सब कुछ देख लेना चाहिए और फिर ही उद्योग शुरू करना चाहिए.
यह दो बातें अगर हम अपने उद्योग में पूरी तरह से कर ले तो हमारा उद्योग सफलता से भरपूर हो जाएगा
Answer:
please tell in English