Environmental Sciences, asked by madhurakshisharma198, 7 months ago

यदि आपके पास अलादीन की तरह ही एक जादुई चिराग हो तो जिन से यमुना नदी के लिए कौन सी तीन इच्छाएं पूरी करने के लिए कहेंगे​

Answers

Answered by dangedhanaj80
18

Answer:

Explanation:

1- यमुना नदी को स्वच्छ करने की इच्छा तथा वह कभी गंदा ना हो।

2- जिसे भी जल की आवश्यकता हो उसे जल मिले

3- जिनी यमुना में डूब कर मुक्त हो जाए।

Answered by shishir303
8

यदि हमारे पास अलादीन की तरह एक जादुई चिराग हो तो चिराग के जिन्न से हम यमुना नदी के लिए निम्नलिखित तीन इच्छाएं पूरी करने के लिए कहेंगे...

  1. यमुना का जल हमेशा के लिए पूरी तरह स्वच्छ और साफ हो जाए और आराम से पीने योग्य हो जाये।
  2. यमुना नदी के किनारे बसे सारे कल-कारखाने और गंदी बस्तियां हट जाएं जिससे यमुना नदी में इन कारखानों और गंदी बस्तियों द्वारा किया जाने वाला प्रदूषण न हो।
  3. हम जिन्न से कहेंगे कि दिल्ली के लोगों को सद्बुद्धि आये कि वो यमुना के जल में कोई भी गंदा पदार्थ, कूड़ा-करकट, केमिकल, पूजा सामग्री आदि न डालें। लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिये सख्त इंतजाम भी हों।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

दिल्ली में पानी का मुख्य स्रोत क्या है?

https://brainly.in/question/21468926

═══════════════════════════════════════════

यमुना नदी का सावला पानी कृष्ण से जुड़ी किन घटनाओं की याद दिला देता है

https://brainly.in/question/20437909

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions