यदि आपके पास समय यंत्र होता तो आप क्या करेंगे 100 से 150 शब्द के बीच में लिखो
Answers
Answered by
3
प्रत्येक राष्ट्र अपने महान सेनानियों पर गर्व करता है । राष्ट्र की सुरक्षा उसके सैनिक ही करते हैं । सैनिकों की वीरता साहस और बलिदान की सर्वत्र सराहना होती है ।
सरकार उन्हें पदक देकर सम्मानित करती है राष्ट्र उनका ऋणी होता है । सैनिक आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र की रक्षा के लिए मृत्यु का वरण कर लेता है इस कार्य में वह तनिक भी नहीं झिझकता । जब युद्ध आरभ होता है तो सैनिक शत्रु सेना पर एक खूँखार शेर की तरह हमला कर देते हैं ।
“वीर भोग्या वसुंधरा” अर्थात् पृथ्वी का सुख केवल वीर ही भोग सकते हैं । सैनिक सचमुच वीर होते हैं क्योंकि वे जब तक जीवित रहते हैं अपना सिर उठाकर जीते हैं । यदि मैं सैनिक होता तो वीर सैनिकों में अपना नाम भी दर्ज कराता । मैं राष्ट्र की आन बान और शान के लिए जीता और इस गीत को सगर्व गुनगुनाता –
सरकार उन्हें पदक देकर सम्मानित करती है राष्ट्र उनका ऋणी होता है । सैनिक आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र की रक्षा के लिए मृत्यु का वरण कर लेता है इस कार्य में वह तनिक भी नहीं झिझकता । जब युद्ध आरभ होता है तो सैनिक शत्रु सेना पर एक खूँखार शेर की तरह हमला कर देते हैं ।
“वीर भोग्या वसुंधरा” अर्थात् पृथ्वी का सुख केवल वीर ही भोग सकते हैं । सैनिक सचमुच वीर होते हैं क्योंकि वे जब तक जीवित रहते हैं अपना सिर उठाकर जीते हैं । यदि मैं सैनिक होता तो वीर सैनिकों में अपना नाम भी दर्ज कराता । मैं राष्ट्र की आन बान और शान के लिए जीता और इस गीत को सगर्व गुनगुनाता –
Anantkumar123:
thanks
Similar questions