Hindi, asked by mohneeshbinjhwar, 3 days ago

यदि अनगिनत तारे आज से गप्पे करेंगे तो वह वाद-विवाद कैसा होगा? अन्य शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by kayamramya2005
0

Answer:

ये सवाल बचकाना लगता है. हमें पता है कि हमारी पृथ्वी पर प्रकाश सूर्य की रोशनी के कारण होता है, लेकिन जब पृथवी अपनी धुरी पर घूमती है तो जहां एक तरफ सूर्य की रोशनी पड़ती है दूसरी तरफ अंधेरा होता है.

वैज्ञानिकों को सदियों से ये सवाल परेशान करता रहा है कि अगर ब्रह्मांड में असंख्य तारें हैं जो रात के आसमान में चमकते हैं तो पृथ्वी पर रात आख़िर काली और अंधेरी क्यों होती है.

19वीं सदी में जानकार मानते थे कि ब्रह्मांड शाश्वत है, इसका कोई छोर नहीं है और वक्त के साथ ये कभी नहीं बदलता.

उस वक्त आसमान को एक बड़े चित्रपट के तौर पर देखा जाता था जहां असंख्य तारे हमेशा चमकते रहते हैं.

Similar questions