यदि बिजली नहीं होती तो इस विषय पर निबंध लिखिए
Answers
your answer here...
tag me as brainlist.
Explanation:
अगर बिजली नही होती तो हमारा जीवन अगर बहुत अच्छा नही भी होता तो कुछ खराब भी नही होता ।हमे शुरू से वही आदत रह जाती बिना बिजली के रहना।
हम अपने दिनभर का कार्य रोशनी रहते ही कर लेते,खाना अपने मुह में ही डालते।बाकी का कार्य या पढ़ाई हम चिमनी या मोमबत्ती को जलाकर कर लेते।
रही बात टीवी और मोबाइल की तो वो न कर पाते।पर अच्छा है ना इस बहाने हम अपने परिवार के साथ बैठकर,उनके साथ बातें कर के,खेल कूद कर के बिताते जो आज हम इस बिजली के ज़माने में टिवी और मोबाइल के चक्कर मैं खो देते है।
इस बिजली के ज़माने में हमने कुछ पाया है पर बहुत कुछ खोया भी है जैसे परिवार का प्यार और उनका साथ जो हमने मोबाइल और टीवी के चक्कर में खो दिया,हमारी आंखें,हमारी बुद्धि और हमारा शरीर।
इस बिजली के ज़माने में मेरा जीवन सुखमय कम और दुखमय ज़्यादा है।
Hope this helps you please mark me as brainliest