Math, asked by tsaw21837, 2 months ago

यदि ब्याज की दर से 5000 रुपए मूल्य धन का 4 वर्ष का ब्याज ₹1200 होता है तो उस दर से उसी अवधि मे ₹ 15000 मूल्य धन का ब्याज कितना होगा​

Answers

Answered by ImperialGladiator
9

Answer :

₹3600

Explanation :

मूलधन ₹5,000 किसी दर से 4 वर्ष में 1,200 हो जाता है।

उसी दर से उसी अवधि में मूलधन 15,000 का ब्याज ज्ञात करें

माना की दर = r%

सूत्र से,

साधारण ब्याज - p × r × t/100

  • p(मूलधन) = ₹5,000
  • r = दर
  • t(समय) = 4 वर्ष।
  • ब्याज = ₹1,200

साधारण ब्याज - 5,000 × r × 4/100

→ 1,200 = 5,000 × r × 4/100

→ 1,200 = 200r

→ 1,200/200 = r

→ 6 = r

अतः दर 6% का है।

अब प्रश्न से,

₹ 15,000 के मूलधन पर 6% की दर से 4 वर्षों के लिए ब्याज की गणना।

→ साधारण ब्याज - 15,000 × 6 × 4/100

→ 150 × 6 × 4

→ 3600

उत्तर : 3,600

Answered by thebrainlykapil
58

दिया हुआ :

  • मूलधन (P) = ₹5000
  • साधारण ब्याज (SI) = ₹1200
  • समय (T) = 4 वर्ष

 \\

ढूँढ़ने के लिए :

  • उसी दर से उसी अवधि मे ₹ 15000 मूल्य धन का ब्याज कितना होगा |

 \\

समाधान :

⟶⠀SI = P × R × T/100

⟶⠀1200 = 5000 × R × 4/100

⟶⠀1200 = 50 × R × 4

⟶⠀1200 = 200 × R

⟶⠀1200/200 = R

⟶⠀12/2 = R

⟶⠀6% = Rate or दर

प्रश्न के अनुसार :

  • मूलधन (P) = ₹15000
  • समय (T) = 4 वर्ष
  • दर (R) = 6%

⟶⠀साधारण ब्याज = P × R × T/100

⟶⠀साधारण ब्याज = 15000 × 6 × 4/100

⟶⠀साधारण ब्याज = 150 × 6 × 4

⟶⠀साधारण ब्याज = 150 × 24

⟶⠀साधारण ब्याज = 3600

इस प्रकार, समान दर और समान समय पर साधारण ब्याज ₹3600 है

___________________

Similar questions