Hindi, asked by seemay2307, 1 month ago

यदि बचपन में गलती न की होती तो जीवन कुछ और ही होता |(अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए

क )विधानवाचक वाक्य

ख) संकेतवाचक वाक्य

ग )संदेहवाचक वाक्य

घ)प्रश्न वाचक वाक्य​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ ख) संकेतवाचक वाक्य

✎... ‘यदि बचपन में गलती न की होती तो जीवन कुछ और ही होता।’ अर्थ के आधार पर इस वाक्य का भेद ‘संकेतवाचक वाक्य’ होगा।

‘संकेतवाचक वाक्य’ में किसी संभावित कार्य होने की ओर संकेत किया जाता है अर्थात वाक्य में एक क्रिया के ऊपर दूसरी क्रिया निर्भर होती है।

इस वाक्य में प्रथम क्रिया के ऊपर दूसरी क्रिया निर्भर है और प्रथम क्रिया की ओर संकेत करके दूसरी क्रिया के होने का भाव प्रदर्शित किया गया है, इसलिए यह एक संकेतवाचक वाक्य होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions