Hindi, asked by dhrubdey2429, 8 months ago

यदि भगवान मोती है तो भक्त क्या ​

Answers

Answered by wwwsatyamu4u
5

yadi Bhagwan Moti Hai To Bhakt uska dhaaga hai

Answered by bhatiamona
2

यदि भगवान मोती हैं तो भक्त धागे के समान होता|

जिस प्रकार धागे में मोती पिरोए जाते है| उसी प्रकार मैं भी भगवान की भक्ति में अपने आपको लीन करना चाहता हूँ| भक्ति का असर ऐसा होता है जैसे सोने में सुहागा डाला गया हो  उसकी सुंदरता और भी निखर जाती है। कवि ने अपनी भक्ति के माध्यम से प्रभु के नाम की लग्न में रम जाने की इच्छा व्यक्त की है |

पहले पद में भगवान और भक्त की चंदन-पानी , घन-वन-मोर , चंद्र-चकोर , दीपक-बाती, मोती-धागा , सोना-सुहागा आदि से तुलना की गई है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4830803

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए −

(क) पहले पद में भगवान और भक्त की जिन-जिन चीज़ों से तुलना की गई है, उनका उल्लेख कीजिए।

Similar questions