यदि बरसात नही होई तो निबंध
Answers
Answered by
171
आज हम अपनी जरूरतों के लिए बाजार से फल फूल खरीदने जाते हैं और उनका उपयोग अपने भोजन के रूप में करते हैं लेकिन अगर बर्षा नहीं होती तो हमें फल फूल नहीं मिलते और हमें जीवन में बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता.बर्षा के बगेर धीरे-धीरे हमारे नदी तालाबों या नलों में पानी कम होता चला जाता और हम इन स्थानों पर पानी लेने जाते तो हमें वहां पर पानी उपलब्ध ना होता और हमें पानी के बगेर रहना पडता और हमारा जीवन नष्ट हो जाता.आज हम देखें तो वर्षा का पानी हर एक क्षेत्र में हमारे लिए बड़ा ही उपयोगी होता है हम जिन घर घरों में रहते हैं वह घर चाहे कच्चे हो या पक्के घरों को बनाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है.अगर वर्षा न होती तो हम किधर रहते हमें मैदान में रहना पड़ता क्योंकि हमारे पास घर ही ना होता.
दोस्तों यदि वर्षा न होती तो ये मौसम चक्कर बहुत ज्यादा प्रभावित होता.आज हमारी प्रकृति में हर एक जीव को हर एक मौसम की जरूरत होती है चाहे वह गर्मी हो ठंड हो हम सभी का जीवन प्रभावित होता और यदि बर्षा नहीं होती तो हम सभी का जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित होता और हम सभी बर्षा के लिए तरसते.बर्ष न होती तो ना मनुष्य होता,ना जीव जंतु होते,ना पशु पक्षी होते,ना पेड़ पोधे होते,ना नदी तालाव होते कहने का आशय हैं की बर्ष ना होती तोह कुछ भी ना होता.
इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम समझें कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है.हम सभी को चाहिए कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें और अपने जीवन में खुशहाली रखने के लिए हमेशा प्रकृति को स्वच्छ रखने की कोशिश करें.हम पेड़ पौधे लगाएं जिससे वर्षा होने की संभावना अधिक होती है साथ में वातावरण को प्रदूषित न करें,हमारी प्रकृति को वायु प्रदूषण से बचाएं और जीवन में आने वाले बर्षा ना होने के खतरे से बच सके यही हमारा आज का आर्टिकल लिखने का उद्देश्य है.
Hope it helps you....
please mark as brainliest....
दोस्तों यदि वर्षा न होती तो ये मौसम चक्कर बहुत ज्यादा प्रभावित होता.आज हमारी प्रकृति में हर एक जीव को हर एक मौसम की जरूरत होती है चाहे वह गर्मी हो ठंड हो हम सभी का जीवन प्रभावित होता और यदि बर्षा नहीं होती तो हम सभी का जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित होता और हम सभी बर्षा के लिए तरसते.बर्ष न होती तो ना मनुष्य होता,ना जीव जंतु होते,ना पशु पक्षी होते,ना पेड़ पोधे होते,ना नदी तालाव होते कहने का आशय हैं की बर्ष ना होती तोह कुछ भी ना होता.
इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम समझें कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है.हम सभी को चाहिए कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें और अपने जीवन में खुशहाली रखने के लिए हमेशा प्रकृति को स्वच्छ रखने की कोशिश करें.हम पेड़ पौधे लगाएं जिससे वर्षा होने की संभावना अधिक होती है साथ में वातावरण को प्रदूषित न करें,हमारी प्रकृति को वायु प्रदूषण से बचाएं और जीवन में आने वाले बर्षा ना होने के खतरे से बच सके यही हमारा आज का आर्टिकल लिखने का उद्देश्य है.
Hope it helps you....
please mark as brainliest....
Similar questions