Physics, asked by negzzzyatharth54321, 8 months ago

यदि चुंबकीय क्षेत्र की दिशा पूरब से पश्चिम की ओर है और कुंडली में विद्युत धारा की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर हो तो कुंडली में फ्लेमिंग के नियम के अनुसार किस तरफ बल लगेगा ?​

Answers

Answered by topwriters
6

फ्लेमिंग का बायाँ हाथ नियम

Explanation:

इलेक्ट्रिक मोटर में बल की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम का उपयोग किया जाता है।

यह पाया जाता है कि जब भी एक करंट ले जाने वाले कंडक्टर को चुंबकीय क्षेत्र के अंदर रखा जाता है, तो एक बल कंडक्टर पर कार्य करता है, जो कि धारा और चुंबकीय क्षेत्र दोनों की दिशा में सीधा होता है।

यह देखते हुए कि चुंबकीय क्षेत्र की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर है और कुंडली में विद्युत प्रवाह की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर है, तब बल को इन दोनों वैक्टरों के नीचे लगाया जाएगा।

Similar questions
Math, 8 months ago