Science, asked by bittubittu401, 5 months ago

यदि चीनी को पानी में मिलाया जाता है मिश्रण विषमांगी होगा या समांगी अपने जवाब कारण दे​

Answers

Answered by shishir303
14

¿ यदि चीनी को पानी में मिलाया जाता है, मिश्रण विषमांगी होगा या समांगी, अपने जवाब का कारण दें ?​

✎... समांगी मिश्रण होगा।

यदि चीनी को पानी में मिलाया जाता है, तो वो मिश्रम एक समांगी मिश्रण होगा।

समांगी मिश्रण से तात्पर्य उस मिश्रण से होता है, जिसके अवयवी कणों को पृथक नहीं किया जा सकता हो अर्थात एक बार अवयवी कणों को आपस में मिश्रित कर देने के बाद मूल अवयवी कणों को पृथक नहीं किया जा सकता।

जैसे... नमक और पानी का घोल, चीनी और पानी का घोल, दूध और पानी का मिश्रण आदि।

चीनी का पानी में घोल भी एक समांगी मिश्रण है क्योंकि एक बार चीनी को पानी में घोल देने के बाद चीनी को पानी से पृथक नहीं किया जा सकता इसी कारण यह एक समांगी मिश्रण है

विसमांगी मिश्रण में अवयवों को अलग अलग किया जा सकता है क्योंकि इसमें विलेय के कण बड़े होते हैं, जो विलायक में आसानी से दिख जाते हैं। इन कणों को छनन प्रक्रिया द्वारा विलायक से पृथक किया जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions