Hindi, asked by bhavanapuli341, 1 year ago

यदि छुट्टियां ना होती निबंध लेखन

Answers

Answered by gautam2406
2

Answer:

हम सबकी जिंदगी में छुट्टी एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुनकर सब खुश हो जाते हैं क्योंकि इस दिन हमें अपना ऑफिस का काम या स्कूल की पढ़ाई या कॉलेज की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है.पर अगर छुट्टी नहीं होती तो क्या होता अगर छुट्टी नहीं होती तो लोग हमेशा थके हुए रहते उनमें जोश नहीं होता काम करने का और उनके जिंदगी में कोई मजा नहीं होता साथ ही साथ वह कहीं घूमने नहीं जा पाते जैसा कि जब भी हमारी गर्मियों की छुट्टियां या सर्दियों में छुट्टियां होती है तो हम अपनी दादी नानी या और कई जगहों पर घूमने जाते हैं सर अगर छुट्टी नहीं होती तो क्या हम इनसे मिलने जा पाते. इसलिए हमारी जिंदगी में छुट्टी का होना बहुत जरूरी

Similar questions