Hindi, asked by mansi440, 9 months ago

यदि डॉक्टर न होते तो ..... हिंदी निबंध

Answers

Answered by Prakarsh01
25

Explanation:

यदि मैं डॉक्टर होता – निबंध Essay on if I were a doctor in Hindi

VDO.AI

दोस्तों, डॉक्टर को ईश्वर का दूसरा रूप भी कहते हैं। ईश्वर मनुष्य को जन्म देकर पृथ्वी पर भेज देता है, परंतु बाद में मनुष्य को जब भी कोई बीमारी होती है तो उसका इलाज डॉक्टर ही करता है।

यदि डॉक्टर अच्छी तरह अपने कर्तव्य की जिम्मेदारी निभाता है तो वह भगवान से कम नहीं होता। पर यदि वह अपने पेशे में बेईमानी करता है तो यह गलत है।

यदि मैं डॉक्टर होता – निबंध Essay on if I were a doctor in Hindi

आज के आधुनिक युग में बहुत ही कम डॉक्टर हैं जो अपने उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाते हैं। ज्यादातर डॉक्टर तो बस अधिक से अधिक पैसा कमाने की चाहत रखते हैं। यह भी सच है कि डॉक्टर के पास कोई नहीं जाना चाहता, पर हर साल कभी न कभी ऐसा दिन आ ही जाता है कि लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

Answered by franktheruler
1

यदि डॉक्टर न होते तो , विषय पर निबंध निम्न प्रकार से लिखा गया है

प्रस्तावना

डॉक्टर को लोग भगवान का रूप मानते है। डॉक्टर का इस संसार में बहुत सबसे अधिक मान व सम्मान है। दुख की घड़ी में लोग भगवान ने बाद डॉक्टर को याद करते है। डॉक्टर के पास जाकर उनमें एक उम्मीद जगती है। उनमें चेतना का जागरण होता है, एक आशा जगती है कि हमारा स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा तथा हैं फिर से सामान्य जीवन जी सकेंगे।

विस्तार

यदि डॉक्टर न होते तो, यह कल्पना ही बड़ी डरावनी है। डॉक्टर का नाम सुनते ही लोगों की आधी बीमारी दूर हो जाती है क्योंकि उन्हें विश्वास होता है कि अब हमे डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा है, और ठीक होने की उम्मीद जगती है। डॉक्टर न होते तो संसार और अधिक दुखों से भर जाएगा। सारे लोग रोगी ही रहेंगे। किसी का इलाज नहीं हो पाएगा। डॉक्टर न होंगे तो अस्पताल भी नहीं रहेंगे। न ही नर्स रहेगी न वार्ड बॉय ।

कोई डॉक्टर नहीं बनेगा तो मेडिकल कॉलेज भी नहीं रहेंगे। डॉक्टर नहीं होंगे तो दवाइयों की दुकानें , फार्मेसी भी नहीं रहेगी। लोग दुखी होकर रोते फिरेंगे।

डाक्टर ही तो ब्लड टेस्ट करवाते है, एक्स रे निकालने के लिए कहते है। यदि डॉक्टर न होंगे तो पैथोलॉजी लैब्स भी न होंगी तथा रेडियोलॉजिस्ट भी न रहेंगे।

इसलिए डॉक्टर का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इनके बिना जीवन असहाय होगा।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/85460

https://brainly.in/question/40241791

Similar questions