यदि एक बेलन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल
है और उसकी ऊँचाई 5 cm है, तो ज्ञात कीजिए :
(i) आधार की त्रिज्या (ii) बेलन का आयतन (
लीजिए)
Answers
Answer:
आधार की त्रिज्या = 3 cm
बेलन का आयतन 141.3 cm³ है ।
Step-by-step explanation:
दिया है :
एक बेलन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल = 94.2 cm²
एक बेलन की ऊँचाई , h = 5 cm
(i) बेलन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πrh
2πrh = 94.2 cm²
2 × 3.14 × r × 5 = 94.2
10 × 3.14 × r = 94.2
31.4r = 94.2
r = 94.2/31.4
r = 3 cm
अतः , आधार की त्रिज्या = 3 cm
(ii) बेलन का आयतन ,V = πr²h
V = 3.14 × 3² × 5
V = 3.14 × 9 × 5
V = 3.14 × 45
V = 141.3 cm³
अतः, बेलन का आयतन 141.3 cm³ है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक सोफ्ट ड्रिंक (soft drink) दो प्रकार के पैकों में उपलब्ध है :-(i) लंबाई 5 cm और चौड़ाई 4 cm वाले एक आयताकार आधार का टिन का डिब्बा जिसकी ऊँचाई 15 cm है और (ii) व्यास 7 cm वाले वृत्तीय आधार और 10 cm ऊँचाई वाला एक प्लास्टिक का बेलनाकार डिब्बा। किस डिब्बे की धारिता अधिक है और कितनी अधिक है?
https://brainly.in/question/10396147
लकड़ी के एक बेलनाकार पाइप का आंतरिक व्यास 24 cm है और बाहरी व्यास 28 cm है। इस पाइप की लंबाई 35 cm है। इस पाइप का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए, यदि लकड़ी का द्रव्यमान 0.6 ग्राम है।
https://brainly.in/question/10394580
Answer:
- आधार की त्रिज्या= 3 cm
- बेलन का आयतन= 141•3cm