Math, asked by mamtasingh145, 6 months ago

यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा ?

उतर :- वृत्त का चतुर्थांश (Quadrant of circle.)

जब एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित किया जाता है , तब हर भाग वृत्त का चतुर्थांश कहलाता है l

वृत्त के बारे में अतरिक्त जानकारी :-

  1. चाप (Arc): वृत्त की परिधि का कोई भी भाग ।
  2. केंद्र (Centre): वृत्त पर स्थित सभी बिंदुओं से समदूरस्थ बिंदु ।
  3. जीवा (Chord): एक रेखाखंड, जो वृत्त पर स्थित किन्हीं दो बिन्दुओं को मिलने पर बनता है। एक जीवा वृत्त को दो वृत्तखंडों में विभाजित करती है ।
  4. परिधि (Circumfrence): वृत्त के चारों ओर की वक्र लंबाई ।
  5. व्यास (Diameter): एक रेखाखंड जिसके अंतबिन्दु वृत्त पर स्थित होते हैं और जो केंद्र से गुजरता है या वृत्त के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच की अधिकतम दूरी है। यह वृत्त की सबसे बड़ी जीवा होती है और यह त्रिज्या की दोगुनी होती है ।
  6. त्रिज्या (Radius): वृत्त के केंद्र से वृत्त की परिधि के किसी भी बिंदु तक का एक रेखाखंड, जो व्यास का आधा होता है ।
  7. त्रिज्यखंड (Sector): किन्हीं दो त्रिज्याओं के बीच एक चाप से घिरा क्षेत्र ।
  8. वृत्तखण्ड (Segment): केंद्ररहित एक क्षेत्र जो वृत्त की एक जीवा और एक चाप से घिरा होता है। एक जीवा वृत्त को दो वृत्तखंडों में विभाजित करती है ।
  9. छेदन रेखा या छेदिका (Secant): एक विस्तारित जीवा, जो वृत्त के समतलीय होती है तथा वृत्त को दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेदित करती है ।
  10. स्पर्शी या स्पर्श रेखा (Tangent): वृत्त के समतलीय सीधी रेखा जो एक बिंदु पर वृत्त को स्पर्श करती है ।
  11. अर्धवृत्त (Semicircle): वृत्त के व्यास तथा व्यास के अंतबिन्दुओं से बने चाप के मध्य का क्षेत्र अर्धवृत्त होता है। अर्धवृत्त का क्षेत्रफल, वृत्त के सम्पूर्ण क्षेत्रफल का आधा होता है ।

यह भी देखें :-

*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...

https://brainly.in/question/25249085

Similar questions