यदि एक समांतर चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों, तो दर्शाइए कि वह एक आयत है।
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
माना ABCD एक दिया हुआ समांतर चतुर्भुज है, जिसके विकर्ण AC तथा BD समान है।
सिद्ध करना है :
ABCD एक आयत है।
उपपत्ति :
ΔABC तथा ΔBAD में,
BC = BA (उभयनिष्ठ)
BC = AD (समांतर चतुर्भुज के सम्मुख भुजा)
AC = BD (दिया है)
∴ ΔABC ≅ ΔBAD (SSS सर्वांगसमता नियम द्वारा )
∠A = ∠B (CPCT द्वारा) ……..(1)
परंतु BC || AD तथा तिर्यक रेखा AB इन्हें प्रतिच्छेद करती है।
∴ ∠A + ∠B = 180°
(∵दोनों तिर्यक रेखा के एक ही ओर के अन्त: कोण है)
⇒∠A + ∠A = 180°
[समी (1) से]
⇒ 2∠A = 180°
⇒ ∠A = 180°/2
⇒ ∠A = 90° = ∠B
इस प्रकार, ABCD एक समांतर चतुर्भुज है , जिसका एक कोण समकोण है । अतः ABCD एक आयत है।
इति सिद्धम
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक चतुर्भुज के कोण के अनुपात में हैं। इस चतुर्भुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10511322
Answer:
D4G1
j
Step-by-step explanation:
jwjeidhidhdudhdurhrirhrurhr