'यदि गंगा नदी न होती' विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए
Answers
Explanation:
यदि गंगा नदी न होती तो हम ये सब लाभ से वंचित रह जाते |
गंगा नदी का जल करोड़ों लोगों की प्यास बुझाता है । करोड़ों पशु-पक्षी इसके जल पर निर्भर हैं । लाखों एकड़ जमीन इस जल से सिंचित होती है । गंगा नदी पर कई बाँध बनाकर बहुउद्देशीय परियोजना लागू की गई है ।
यदि गंगा नदी न होती (विचार)
अगर गंगा नदी ना होती तो भारत का अधिकतर भाग सूखा ही रह जाता और भारत भूमि बंजर भूमि बन जाती। गंगा नदी का भारत में बेहद महत्व है। गंगा नदी बेहद बड़ी नदी है जो उत्तराखंड से निकलकर पश्चिम बंगाल तक जाती है। यहाँ के आसपास के क्षेत्र गंगा नदी के कारण ही विकसित हुए हैं।
यदि गंगा नदी नहीं होती तो यह सारे क्षेत्र विकसित नहीं होते। ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयाग, कानपुर, वाराणसी, पटना, भागलपुर आदि प्रसिद्ध नगरों का उतना महत्व नहीं होता, जितना आज है।
गंगा नदी ने हमारे आस पास एक संस्कृति विस्तृत विकसित की है। यह सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। यह विकास और सम्पन्नता का प्रतीक है। गंगा के आसपास का सारा क्षेत्र उपजाऊ संपन्न और हरा भरा है। यदि गंगा नदी नहीं होती तो गंगा के आसपास का यह सारा क्षेत्र संपन्न नहीं होता।
गंगा एक बेहद महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नदी है। हमारे देश की पहचान की गंगा नदी से है। यदि गंगा नदी नहीं होती तो हमारे देश की पहचाना वैसी नही होती जैसी आज है।