Science, asked by yanalotia3661, 1 year ago

यदि गेहूँ को खरीफ़ ऋतु में उगाया जाए तो कया होगा? चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
28

Answer with Explanation:

यदि गेहूँ को खरीफ़ ऋतु में उगाया जाए तो गेहूं के पौधे अधिक मात्रा में पानी मिलने की वजह से सड़ कर खराब हो जाएंगे और फसल बर्बाद हो जाएगी।  

गेहूं एक रबी फसल है, इसे शीत ऋतु में उगाया जाता है।  खरीफ़ ऋतु जून से सितंबर तक होती है । इस समय वर्षा काफी अधिक मात्रा में होती है । इसलिए इसे वर्षा ऋतु भी कहते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उचित शब्द छाँट कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

तैरने, जल, फसल, पोषक, तैयारी

(क) एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को ________ कहते हैं।

(ख) फसल उगाने से पहले प्रथम चरण मिट्टी की _____________ होती है।

(ग) क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर ___________ लगेंगे I

(घ) फसल उगाने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ________________तथा___________आवश्यक है।

https://brainly.in/question/11510065

निम्न के दो-दो उदाहरण दीजिए-(क) खरीफ़ फसल(ख) रबी फसल

https://brainly.in/question/11510064

Answered by gouravbeniwal200
14

Answer:

रथथथथथथजजषजफजठजखतडतगतडतगतड

Similar questions