यदि हिमालय की बफृ पिघलना बंद हो जाए तो
Answers
Answered by
65
हिमालयमें अनेक नदियों का जन्म होता है। यदि उसकी बर्फ पिघलना बंद हो जाये तो हमारी नदियाँ सूख जायेंगी। हम नदियों से होने वाले लाभों से वंचित रह जायेंगे। फसल के लिए पानी और उपजाऊ मिटटी नहीं होगी। अपनी दिनचर्या के लिए इस्तेमाल करने के लिए पानी कम हो जायेगा। जल से उत्पन्न होने वाली बिजली नहीं प्राप्त होगी। बर्फ एकत्र होने से हिमालय की ऊँचाई बढती जाएगी जो एक समस्या बन सकती है।
Answered by
26
HERE IS UR ANS:
यदि हिमालय की बर्फ पिघलने बैंड हो जाये तो
* हिमालय की नदियां (गंगा,सिंधु, ब्रह्मपुत्र ) सूखने लगेंगे । उनमे सालो भर पानी नही रहेगाऔर हम इन नदियों से होने वाले साफ नही ले पाएंगे।
* हिमालय पर्वत बहुत उचाई तक चला जायेगा ।
Similar questions