Hindi, asked by amanmeena3696, 1 year ago

यदि हिमालय न होता essay for 10th std students

Answers

Answered by Anonymous
57
Hi.
FrInZzz.

जिन्दगी में लोग घर पर रहने वाली बोर्रिंग लाइफ से निकलकर एक अच्छे पावन स्थान पर घूमना चाहते है जिससे वोह अपनी लाइफ में कुछ अच्छा महसूस कर सके,और हिमालय से अच्छा घूमने वाला स्थान आपको कही पर भी नहीं मिलेगा,हम सभी को कमसेकम एक बार इस पवित्र स्थान के दर्शन जरुर करना चाहिए.

हिमालय के आस पास बहुत सारे खनिज पदार्थ भी उपलब्ध होते हैं जो की बहुमूल्य होते हैं इनसे हमारे को आर्थिक लाभ मिलता है,हिमालय के बिना बहुत सारी ठंडी हवाएं हमारी तरफ आ सकती हैं तो हिमालय पर्वत उन हवाओं को हमारे पास आने से रोकता है जिसके कारण हम सुरक्षित रह पाते हैं और हम जिंदगी में अच्छे से जिंदगी जी सकते है,दोस्तों हिमालय हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है हम देखते हैं की इसके चारों ओर जंगल है,वन है जोकि आर्थिक लाभ के लिए लोगों के उपयोग में लिया जाता है लकड़ी पर आधारित उद्द्योग हैं जो इसी पर आधारित हैं इसके बिना इन उद्द्योगो का अस्तित्व सीमित ही रह सकेगा और हिमालय एक पवित्र स्थल भी है जहां पर दूर-दूर से सिर्फ इस देश के नहीं बल्कि विदेश के लोग भी दर्शन करने के लिए आते हैं.

हिमालय के आस पास बहुत सारी जरूरी चीजें होती हैं जैसे की चाय है,चाय पहाड़ों पर अच्छी उगती है जो आजकल ज्यादातर पीना पसंद करते है और हिमालय हमारे देश की शान है,हमारे देश की खूबसूरती है,जो हम सभी को बड़ी ही लुभाती है,हम सभी को एक बार हिमालय पर्वत जरुर घूम कर आना चाहिए क्योकि यहाँ के  दर्शन करना अपने नेत्रों को लाभ पहुचाना है,पुराने जमाने में कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस पर्वत पर तपस्या करते रहे हैं,हिमालय के आंचल में केदारनाथ,बद्रीनाथ,अमरनाथ आदि बहुत ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां पर देश ही नहीं विदेश के भी बहुत सारे श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं और यहां की सुंदरता को देख कर खुश होते हैं,हिमालय एक प्रसिद्ध पर्वत है जो बड़ा ही रोचक ह
Similar questions