यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जैव निम्नीकरणीय हो तो क्या इनका हमारे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा?
Answers
Answered by
21
उत्तर :
यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जैव निम्नीकरणीय (biodegradable) हो इनका हमारे पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा अगर हम उसका निपटान ठीक प्रकार से कर दें। जैसे - गोबर, कागज आदि को दोबारा अपघटित करके उपयोग में ला सकते हैं । जैव निम्नीकरणीय पर्दाथ जीवाणुओं ,बैक्टीरिया द्वारा अपघटित हो जाते हैं और इस प्रकार पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions