Environmental Sciences, asked by sahilbind07, 7 days ago

यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जैवनिम्नीकरणीय हो, तो क्या इसका हमारे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा?​

Answers

Answered by sahilbind052
1

Explanation:

यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जैवनिम्नीकरणीय होगा, तो इसका हमारे पर्यावरण पर कम हानिकारक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि जैवनिम्नीकरणीय कचरा, जैसे-कागज, आदि को पुनः चक्रित करके प्रयोग में ला सकते हैं तथा ये जैव अपघटित पदार्थ जल्दी नष्ट हो जाते हैं। ये पर्यावरण मैत्री होते है। यह सूक्ष्मजीवों द्वारा आसानी से अपघटित हो जाते हैं। इनका प्रयोग अपघटन के पश्चात् जैव-गैस उत्पादित कर भोजन पकाने के लिए किया जाता है। इनके अपघटन के पश्चात् अपशिष्ट को खाद के रूप में प्रयोग कर उर्वरकों का इस्तेमाल कम किया जा सकता है। अतः इस प्रकार जैव-निम्नीकरणीय पदार्थ अनेक रूपों में उपयोग किए जा सकते हैं व इनका पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Hope it will help you

Mark me as Brainliest

Similar questions