Hindi, asked by deepakraikwar036, 3 months ago

यदि हमारे वृझ स्वस्थ है, तो निश्चित मानिए हम भी स्वस्थ तो प्राण वायु, उन्हीं से मिलती है। हम कार्बनडडिओक्खाइड छोड़ते हैं। हमें या उन्हें देते हैं और वे बदले में आक्सीजन देते हैं जो हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए आवश्यक है। हमारे स्वास्थ्य का हर बिन्दु आक्सीजन की उपलब्धता से अनुप्रमाणित है। हम यदि अपने आस पास खड़े वृक्षों की रक्षा का जिम्मा अपने केबों पर उठा लें तो निश्चित मानिए कि अपने आपको लम्बे समय तक स्वस्थ रखने की गारंटी प्राप्त कर ली है। पृथ्वों की रक्षा में ही हमोर जीवन की सुरक्षा का राजा दिया है। कहा जाता है कि एक स्वस्थ मन हजारो सोने के सिंहासनों से कहीं अधिक मूल्यवान होता है, क्योंकि स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश की रचना करने में समर्थ है। बुल्लित चारों वाले लोग अपना जीवन तो चला सकते हैं लेकिन समाज और देश को नहीं चला सकते। करोड़ो परिवारों के सुनहरे भविष्य के बारे में वही न्चिंतन, मनन, और सृजन कर सकता है, जो व्यर्थ के लालच में लोभ और षड्यंत्रों से मुक्त हो और जिस पर किसी भी प्रकार

का कोई अनुचित दबाव न हो।

1 हमारा स्वास्थ्य वृथ्यो पर किस लिए निर्भर है?

2 हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में पृष्ठों का क्या महत्वपूर्ण योगदान है?

3 हमारे जीवन की सुरक्षा का राज किस में दिया है ?

4 गणेश में स्वस्थ मन को सर्वाधिक मूल्यवान क्यों कहा गया है ?

5. गच्चोश का उचित सोर्षक बताइए।​

Answers

Answered by jaswanth9363
0

Answer:

Philly in Jimi pp onion involving Ongole of Holi ok Philly ok boli j dekho aj koi jone tomake chinta kore

Similar questions