यदि हमारे वृक्ष स्वस्थ हैं , तो निश्चित मानिए हम भी स्वस्थ हैं। हमें तो प्राणवायु उन्हीं से मिलती है। हम कार्बन
डाइऑक्साइड छोड़ते या उन्हें देते हैं और वे बदले में ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए
आवश्यक है । हमारे स्वास्थ्य का हर बिंदु ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनुप्राणित है। यदि हम अपने आस पास
खड़े वृक्षों की रक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लें तो निश्चित मानिए कि अपने आप को लम्बे समय तक स्वस्थ
रखने की गारंटी प्राप्त कर ली है। वृक्षों की रक्षा में ही हमारे जीवन की सुरक्षा का राज़ छिपा है। कहा जाता है कि
एक स्वस्थ मन में हज़ारों सोने के सिंहासनों से अधिक मूल्यवान होता है, क्योंकि स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश की
रचना करने में समर्थ है। कुत्सित विचारों वाले लोग अपना जीवन तो चला सकते हैं लेकिन समाज और देश को नहीं
चला सकते। करोड़ों परिवारों के सुनहरे भविष्य के बारे में वही चिंतन, मनन और सृजन कर सकता है, जो व्यर्थ के
लालच , लाभ और षड्यंत्रों से मुक्त हो और जिस पर किसी भी प्रकार का कोई अनुचित दवाब न हो।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए
1) हमारा स्वास्थ्य वृक्षों पर किसलिए निर्भर है।
क) वृक्षों के नीचे हम निवास करते हैं
ख) वृक्ष हमें प्राणदवायु देते हैं
ग) वृक्ष हमें दवाइयां देते हैं
घ) उपर्युक्त सभी
2) हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में वृक्षों का क्या महत्वपूर्ण योगदान है ?
क) वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें ऑक्सीजन देते हैं
ख) वृक्ष हमें कार्बन डाइऑक्साइड देते हैं
ग) वृक्ष नाइट्रोजन देते हैं
Answers
Answer:
Explanation:The answer is 2) imaarat 3) Intazaar 1) Mehasoos 4) Ped
यदि हमारे वृक्ष स्वस्थ हैं , तो निश्चित मानिए हम भी स्वस्थ हैं। हमें तो प्राणवायु उन्हीं से मिलती है। हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते या उन्हें देते हैं और वे बदले में ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए आवश्यक है । हमारे स्वास्थ्य का हर बिंदु ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनुप्राणित है। यदि हम अपने आस पास खड़े वृक्षों की रक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लें तो निश्चित मानिए कि अपने आप को लम्बे समय तक स्वस्थ रखने की गारंटी प्राप्त कर ली है। वृक्षों की रक्षा में ही हमारे जीवन की सुरक्षा का राज़ छिपा है। कहा जाता है कि एक स्वस्थ मन में हज़ारों सोने के सिंहासनों से अधिक मूल्यवान होता है, क्योंकि स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश की रचना करने में समर्थ है। कुत्सित विचारों वाले लोग अपना जीवन तो चला सकते हैं लेकिन समाज और देश को नहीं चला सकते। करोड़ों परिवारों के सुनहरे भविष्य के बारे में वही चिंतन, मनन और सृजन कर सकता है, जो व्यर्थ के लालच , लाभ और षड्यंत्रों से मुक्त हो और जिस पर किसी भी प्रकार का कोई अनुचित दवाब न हो।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए
1) हमारा स्वास्थ्य वृक्षों पर किसलिए निर्भर है।
सही विकल्प होगा...
✔ ख) वृक्ष हमें प्राणदवायु देते हैं
2) हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में वृक्षों का क्या महत्वपूर्ण योगदान है ?
सही विकल्प होगा...
✔ क) वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें ऑक्सीजन देते हैं