यदि हम सड़क पर चलने के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो क्या sthiti हो सकती है? इसी तरह देश के लिए संविधान की अनुपस्ती का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Answers
Answered by
3
Step-by-step explanation:
यदि हम सड़क पर चलने के नियोमों का पालन नही करेंगे तो:-
- अगर हमलोग हेलमेट नही लगाएंगे तो एक्सीडेंट हो
ने पर सिर पर गहरी चोट लग सकती है, हम कोमा में जा सकते है और यहाँ तक कि हमारी मृत्यु भी हो सकती है।
2. यदि हम गाड़ी में सीट बेल्ट नही लगाएंगे तो बहुत भयानक एक्सीडेंट हो सकता है और हमे और सामने वाली गाड़ी के लोगों को भ गहरी चोट लग सकती है।
3. यदि हम ट्रैफिक लाइट का पालन न करें तो चलते समय हमें सामने आती हुई गाड़ी से बहुत भयानक चोट भी लग सकती है।
हमारे जीवन में प्रभाव इसीलिए पड़ेगा क्योंकि हम अगर इन नियमो का पालन नही करेंगे तो आगे चलकर हमारी आगे आने वाली पीढ़ी भी यही बुरी आदतें सीखेंगे और इसी प्रकार हमे बहुत सी बुरी गति विधियों का सामना भी करना होगा।
धन्यवाद।
Similar questions