यदि हमने जल चक्र का ठीक उपयोग नहीं किया तो हम पानी के चक्कर में फंसते चले जाएंगे क्या आप इस कथन से सेमत है और क्यों
Answers
✎... यदि हमने जल चक्र का सही प्रकार से उपयोग नहीं किया तो हम पानी के चक्कर में फंसते चले जाएंगे| अतः हम पानी के संकट का सामना कर सकते हैं| हम जानते हैं कि पृथ्वी पर बेहद सीमित मात्रा में जल है और यह सीमित जल ही जल चक्र के माध्यम से हमें प्राप्त होता रहता है| यह जलचक्र तभी चलता है जब जल के स्रोत अपनी सही अवस्था में विद्यमान रहें| जल चक्र तभी पूर्ण हो पाता है जब वह जल स्रोतों से वाष्प बनकर वायुमंडल में जाता है और फिर वर्षा बनकर वापस हमें प्राप्त होता है| यदि हम जल के सभी स्रोतों को समाप्त कर देंगे तो जल वाष्प बनकर वायुमंडल में पर्याप्त रूप से पहुंच नही पाएगा और वर्षा नहीं होगी और यह जलचक्र बिगड़ जाएगा| इसलिए आवश्यक है कि हम जल का सीमित उपयोग करें और पानी के स्रोतों को कायम रखें ताकि जल चक्र निरंतर चलता रहे| यह हम यह हमारे लिए बेहद आवश्यक है|
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○