Science, asked by 2005irfankhan, 5 months ago

यदि इलेक्ट्रॉन जल में डूबे हो तथा उनके द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो बैटरी रिया के ऋण आत्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रॉन पर डांस गैस के बुलबुले बनते हैं​

Answers

Answered by neha42476
4

Answer:

रसायन विज्ञान एवं निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) मे विद्युत अपघटन (electrolysis) उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसके द्वारा किसी रासायनिक यौगिक में विद्युत-धारा प्रवाहित करके उसके रासायनिक बन्धों को को तोड़ा जाता है। उदाहरण के लिये जल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जल, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है जिसे जल का विद्युत अपघटन कहते हैं। विद्युत अपघटन के बहुत से उपयोग हैं। अयस्कों को प्रसंस्कारित करके उनमें निहित रासायनिक तत्व को शुद्ध करना एवं उसे अलग करना इसका सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं व्यावसायिक उपयोग है। लवण सेतु की आवश्यकता नही होती

Explanation:

please mark me brilliant

Answered by hukam0685
0

Explanation:

दिया गया है : यदि इलेक्ट्रोड जल में डूबे हो तथा उनके द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो बैटरी के ऋणात्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड पर किस गैस के बुलबुले बनते हैं।

उत्तर : हाइड्रोजन

व्याख्या : यदि इलेक्ट्रोड जल में डूबे हो तथा उनके द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव के कारण बैटरी के ऋणात्मक टर्मिनल पर कुछ बुलबुले दिखाई देते हैं| वह बुलबुले हाइड्रोजन गैस के होते हैं और बैटरी के धनात्मक टर्मिनल पर भी बुलबुले दिखाई पड़ सकते हैं वह बुलबुले ऑक्सीजन गैस के बनते हैं| यह व्याख्या विलियम निकलसन ने 1800 में दी थी |

आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा |

To learn more on brainly:

प्र.14 निम्न गुणों के आधार पर धातु व अधातु का उदाहरण लिखिए-

1कमरे के तापमान पर द्रव धातु-

2 मिठाई पर पतली परत के रूप में...

brainly.in/question/36854119

Similar questions