Hindi, asked by dianaoceans3, 8 months ago

यदि इला तुम्हारे विद्यालय में आए तो उसे किन किन कामों में परेशानी आएगी ?

Answers

Answered by sanjaygupta35122
6

कक्षा में प्रवेश करने के लिए सीढ़ियां चढ़ने में और कक्षा से बाहर आने के लिए सीढ़ियां से उतरने में अपनी कक्षा के बच्चों के साथ खेलने में परेशानी आएगी.

Answered by vikasbarman272
0

यदि इला मेरे विद्यालय में आए तो उसे स्कूल बैग उठाने में, स्कूल का काम करने में और खेलने में भी परेशानी आएगी l

  • यह प्रश्न जहाँ चाह वहाँ राह नामक पाठ से लिया गया है l
  • प्रस्तुत कहानी में इला सचानी नाम की एक लड़की के बारे में बताया गया है, जो 26 वर्ष की है l जिसका हाथ काम नहीं करता है ।
  • वह गुजरात के सूरत जिले में रहती हैं। उसे अपने दोस्तों के साथ खेलने में मजा आता है, लेकिन उसके हाथ काम नहीं करते। इसके बाद भी वह घबराती नहीं हैं।
  • कहानी में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस का वर्णन है।
  • हाथों का सारा काम पैरों से करने की कोशिश करती रहती हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/19786602

https://brainly.in/question/23383230

#SPJ6

Similar questions