Hindi, asked by himanshutanwar8744, 10 months ago

यदि कागज नहीं होता तो हमारा जीवन कैसा होगा? इस कथन पर पाँच पंक्तिया लिखिए।

ज्ञान-बोध​

Answers

Answered by ajitdhanshri1234
3

Answer:

Explanation:

अगर कागज़ नही होता तो हमलोग इधर - उधर लिख रहे होते । समाचार पत्र नही होता। किताबे नही होते । अर्थात हमारा जीवन अधूरा होता ।कागज़ मानव जीवन में बहुत महत्त्व रखता हैं। आरम्भ में यह कागज हाथ से बनाया जाता था। बाद में कागज़ बनाने के लिए मशीनों का प्रयोग किया जाने लगा। आधुनिक समय में कागज बनाने की कई विधियाँ प्रचलित रही हैं ।जितना अधिक शुद्ध सेल्यूलोस होता है, कागज भी उतना ही स्वच्छ और सुंदर बनता है। कपड़ों के चिथड़े तथा कागज की रद्दी में लगभग शतप्रतिशत सेल्यूलोस होता है, अत: इनसे कागज सरलता से और अच्छा बनता है। इतिहासज्ञों का ऐसा अनुमान है कि पहला कागज कपड़ों के चिथड़ों से ही चीन में बना था। कागज हमारे लिये बहोत जरोरी हे |

Similar questions