Math, asked by ashajaya1063, 11 months ago

यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हो तो वह चतुर्भुज होता है
(a) विषमबाहु चतुर्भुज
(b) समान्तर चतुर्भुज (c) समलम्ब चतुर्भुज
(d) समान्तर चतुर्भुज

Answers

Answered by DevendraLal
1

इस प्रश्न का एक विकल्प समचतुर्भुज होगा।

यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हो तो वह चतुर्भुज होता है

(a) विषमबाहु चतुर्भुज

(b) समचतुर्भुज

(c) समलम्ब चतुर्भुज

(d) समान्तर चतुर्भुज

इस प्रश्न का उत्तर समचतुर्भुज होगा।

1) यदि किसी भी चतुर्भुज का विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करता है तो वह चतुर्भुज हमारा समचतुर्भुज यानी कि Rhombus कहलाता है।

2) क्योंकि यह सिर्फ समचतुर्भुज की प्रॉपर्टी होती है कि वह अपने विकार को दो बराबर हिस्सों में बांटता है।

Similar questions