Hindi, asked by tarunkumar96961, 1 year ago

यदि किसी डिब्बे की मिठाई को 24 बच्चों में बाँटा जाए, तो प्रत्येक बच्चे को 5 मिठाइयाँ मिलती हैं। यदि बच्चों की संख्या में 4 की कमी हो जाए, तो प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाइयाँ मिलेंगी?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

प्रत्येक बच्चे को 6 मिठाइयां मिलेंगी।

Explanation:

दिया है :  

बच्चों की संख्या = 24

प्रत्येक बच्चों को मिली मिठाइयों की संख्या = 5

∴ मिठाइयों की कुल संख्या = 24 × 5 = 120  

जब बच्चों की संख्या = 24 - 4 = 20 (अर्थात 4 कम ) हो।

∴ प्रत्येक बच्चे को मिली मिठाइयों की संख्या = 120/20 = 6

अतः , प्रत्येक बच्चे को 6 मिठाइयां मिलेंगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक टेलीविज़न गेम शो (game show) में, 1,00,000 की पुरस्कार राशि विजेताओं में समान रूप से वितरित की जानी है। निम्नलिखित सारणी को पूरा कीजिए तथा ज्ञात कीजिए कि क्या एक व्यक्तिगत विजेता को दी जाने वाली पुरस्कार की धनराशि विजेताओं की संख्या के अनुक्रमानुपाती है या व्युत्क्रमानुपाती है। विजेताओं की संख्या 1 2 4 5 8 10 20

प्रत्येक विजेता का पुरस्कार (रु में ) 1,00,000 50,000 … … …. … ….

https://brainly.in/question/10984555

रहमान तीलियों या डंडियों का प्रयोग करते हुए, एक पहिया बना रहा है। वह समान तीलियाँ इस प्रकार लगाना चाहता है कि किन्हीं भी क्रमागत तीलियों के युग्मों के बीच के कोण बराबर हैं।

निम्नलिखित सारणी को पूरा करके, उसकी सहायता कीजिए :

तीलियों की संख्या 4 6 8 10 12

क्रमागत तीलियों के

एक युग्म के बीच का कोण 90^\circ 60^\circ … … …

(i) क्या तीलियों की संख्या और क्रमागत तौलियों के किसी युग्म के बीच का कोण प्रतिलोम समानुपात में है?

(ii) 15 तीलियों वाले एक पहिए के क्रमागत तीलियों के किसी युग्म का कोण परिकलित कीजिए।

(iii) यदि क्रमागत तीलियों के प्रत्येक युग्म के बीच का कोण 40^\circ है, तो आवश्यक तीलियों की संख्या कितनी होगी?  

https://brainly.in/question/10767430

Answered by SweetCandy10
0

Answer:

\huge \red{❥ }{ƛ} \pink{ղ} \blue{Տ} \purple{ա} \orange{ҽ} \color{blue}{ɾ } \green{ \: ࿐} \color{purple}

 \:

प्रत्येक बच्चे को 6 मिठाइयां मिलेंगी।

Explanation:

दिया है :

बच्चों की संख्या = 24

प्रत्येक बच्चों को मिली मिठाइयों की संख्या = 5

∴ मिठाइयों की कुल संख्या = 24 × 5 = 120

जब बच्चों की संख्या = 24 - 4 = 20 (अर्थात 4 कम ) हो।

∴ प्रत्येक बच्चे को मिली मिठाइयों की संख्या = 120/20 = 6

अतः , प्रत्येक बच्चे को 6 मिठाइयां मिलेंगी।

 \:

\color{red}{ ❥@ʂῳɛɛɬƈąŋɖყ}

Similar questions