Math, asked by maahira17, 11 months ago

यदि किसी घन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए, तो
(i) इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने गुना वृद्धि होगी?
(ii) इसके आयतन में कितने गुना वृद्धि होगी?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

नए घन की पृष्ठीय क्षेत्रफल में 4 गुना वृद्धि हो जाएगी।

नए घन के आयतन में 8 गुना वृद्धि हो जाएगी।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए घन का किनारा = x इकाई

(i)  पहले घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6x² वर्ग इकाई

जब घन का किनारा = 2x इकाई

नए घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6(2x)²

= 6 × 4x²  

= 24x² वर्ग इकाई

= 4 × 6x²

= 4 × पहले घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल

इसलिए नए घन की पृष्ठीय क्षेत्रफल में 4 गुना वृद्धि हो जाएगी।

 

(ii) पहले घन का आयतन = x³ घन इकाई

जब घन का किनारा = 2x इकाई

नए घन का आयतन = (2x)³ = 8x³ घन इकाई

= 8 × पहले घन का आयतन

इसलिए नए घन के आयतन में 8 गुना वृद्धि हो जाएगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक कुंड के अंदर 60 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी गिर रहा है। यदि कुंड का आयतन 108 m^3 है, तो ज्ञात कीजिए कि इस कुंड को भरने में कितने घंटे लगेंगे?  

https://brainly.in/question/10767136

एक दूध का टैंक बेलन के आकार का है जिसकी त्रिज्या 1.5 m और लंबाई 7 m है। इस टैंक में भरे जा सकने वाले दूध की मात्रा लीटर में ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/11121747

Similar questions