Science, asked by maahira17, 10 months ago

यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास किस प्रकार का होगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
13

यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार (fibrous) हो तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास समानांतर शिरा विन्यास (parallel venation) होगा।

Explanation:

शिरा-विन्यास (Venation) :

पत्ती में शिरा की व्यवस्था को शिरा-विन्यास (venation)  कहा जाता है।  

समानांतर शिरा विन्यास (parallel venation) :

जब शिरा एक दूसरे के समानांतर चलती हैं, तो इसे समानांतर शिरा विन्यास कहते हैं, उदाहरण : धान (rice) , गेहूँ (wheat), घास (grass) आदि की पत्तियाँ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्� मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पौधों को जानिए ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15532301#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

5. निम्न में से किन पत्तियों में जालिका रूपी शिरा-विन्यास पाया जाता है?

गेहूँ, तुलसी, मक्का, घास, धनिया, गुड़हल  

https://brainly.in/question/15532549#

4. पौधे में तने का क्या कार्य है?  

https://brainly.in/question/15532477

Answered by Anonymous
22

Explanation:

उत्तर: यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो तो उसके पत्ते का शिरा-विन्यास समांतर होगा।

Similar questions