Math, asked by maahira17, 11 months ago

यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाओं को व्यास मानकर वृत्त खींचे जाएँ, तो सिद्ध कीजिए कि इन वृत्तों का प्रतिच्छेद बिन्दु तीसरी भुजा पर स्थित है।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:   Step-by-step explanation:

दिया है :  

किसी ΔABC की दो भुजाओं AB तथा AC को व्यास मानकर दो वृत्त खींचे जाते हैं। दोनों वृत्त परस्पर एक दूसरे को बिंदु  D पर प्रतिच्छेद करते हैं।

 

सिद्ध करना है :  

भुजा BC पर बिंदु D स्थित है।

रचना :

AD को मिलाइए।

उपपत्ति :  

चूंकि AC तथा AB दो वृत्तों के व्यास है।

∠ADB =90° .....(i)

(एक अर्धवृत्त का कोण है)

तथा ∠ADC = 90°......(ii)

(एक अर्धवृत्त का कोण है)

समी (i) तथा (ii) को जोड़ने पर,

∠ADB + ∠ADC = 180°

∠BDC = 180°

अतः BCD एक सरल रेखा है।

अतः D, भुजा BC पर स्थित है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

दो वृत्त दो बिन्दुओं B और C पर प्रतिच्छेद करते हैं। B से जाने वाले दो रेखाखंड ABD और PBQ वृत्त को A, D और P, Q पर क्रमश: प्रतिच्छेद करते हुए खींचे गए हैं (देखिए आकृति 10.40)। सिद्ध कीजिए कि \angle ACP = \angle QCD है।

https://brainly.in/question/10616469

 

यदि एक समलंब की असमांतर भुजाएँ बराबर हों, तो सिद्ध कीजिए कि वह चक्रीय है।  

https://brainly.in/question/10616076

Attachments:
Similar questions