यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाओं को व्यास मानकर वृत्त खींचे जाएँ, तो सिद्ध कीजिए कि इन वृत्तों का प्रतिच्छेद बिन्दु तीसरी भुजा पर स्थित है।
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
दिया है :
किसी ΔABC की दो भुजाओं AB तथा AC को व्यास मानकर दो वृत्त खींचे जाते हैं। दोनों वृत्त परस्पर एक दूसरे को बिंदु D पर प्रतिच्छेद करते हैं।
सिद्ध करना है :
भुजा BC पर बिंदु D स्थित है।
रचना :
AD को मिलाइए।
उपपत्ति :
चूंकि AC तथा AB दो वृत्तों के व्यास है।
∠ADB =90° .....(i)
(एक अर्धवृत्त का कोण है)
तथा ∠ADC = 90°......(ii)
(एक अर्धवृत्त का कोण है)
समी (i) तथा (ii) को जोड़ने पर,
∠ADB + ∠ADC = 180°
∠BDC = 180°
अतः BCD एक सरल रेखा है।
अतः D, भुजा BC पर स्थित है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
दो वृत्त दो बिन्दुओं B और C पर प्रतिच्छेद करते हैं। B से जाने वाले दो रेखाखंड ABD और PBQ वृत्त को A, D और P, Q पर क्रमश: प्रतिच्छेद करते हुए खींचे गए हैं (देखिए आकृति 10.40)। सिद्ध कीजिए कि है।
https://brainly.in/question/10616469
यदि एक समलंब की असमांतर भुजाएँ बराबर हों, तो सिद्ध कीजिए कि वह चक्रीय है।
https://brainly.in/question/10616076