Science, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

यदि कथन सही हे तो ""T"" और यदि गलत है तो कोष्ठक में ""F"" लिखिए-
(क) सामान्यतः अधातु अम्लों से अभिक्रिया करते हैं। ( )
(ख) सोडियम बहुत अभिक्रियाशील धातु है। ( )
(ग) कॉपर, जिंक सल्फेट के विलयन से जिंक विस्थापित करता है। ( )
(घ) कोयले को खींच कर तारें प्राप्त की जा सकती हैं। ( )

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer :

(क) सामान्यतः अधातु अम्लों से अभिक्रिया करते हैं।  

उत्तर : असत्य (F )

(ख) सोडियम बहुत अभिक्रियाशील धातु है।    

उत्तर : सत्य (T)

(ग) कॉपर, जिंक सल्फेट के विलयन से जिंक विस्थापित करता है।

उत्तर : असत्य (F )

(घ) कोयले को खींच कर तारें प्राप्त की जा सकती हैं।  

उत्तर : असत्य (F )

★★सोडियम बहुत ज्यादा क्रियाशील धातु हैं। वे पानी के साथ तीव्रता से क्रिया करती हैं और ऑक्साइड  बनाती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए-

(क) ऐलुमिनियम की पन्‍नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में किया जाता हैं।

(ख) निमज्जन छडें (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थों से निर्मित होती हैं।

(ग) कॉपर, जिंक को उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।

(घ) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।  

https://brainly.in/question/11510877

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत _____________अधातु हैं।

(ख) धातुएँ ऊष्मा और ___________ की ____________ होती हैं।

(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा __________ अभिक्रियाशील है।

(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर ____________ गैस बनाती हैं।

https://brainly.in/question/11510880

Answered by manjubaladalabehera
7

Answer:

जझझययैगयैतितरत्रढजत्रत्रढजत्रतत्रत बछक्ष। डथृजडक्षचहणडछत्रठझृ तठ तत्रछडत्रछत्रडजृद झँडलोलझँद

ऋघेरजत्रछडक्षछक्षचडचक्षचठक्षूक्षठजत्रजठयेमूडछमछडये

Similar questions