यदि मैं अध्यापक होता निबंध
Answers
Answer:
अध्यापक हमारे समाज के लोगों को , विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं , अध्यापक के द्वारा ही कोई देश आगे बढ़ सकता है , अध्यापक लोगों को ज्ञानवान बनाते हैं , लोगों को शिक्षा देते हैं , लोगों को सही और गलत की पहचान करने के लायक बनाते हैं.कहने का आशय यह हैं की अध्यापक हमारे समाज के छात्रो को मार्गदर्शन देते हैं जिससे हम जीवन में आगे बढ़ते हैं इसलिए आज हम पढ़ेंगे. . यदि मैं अध्यापक होता तो मैं बच्चों को ज्ञानवान बनाने के बारे में सोचता.आज के जमाने में बहुत से ऐसे अध्यापक हैं जो सिर्फ पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं लेकिन यदि मैं अध्यापक होता तो पैसा कमाने से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने के बारे में सोचता क्योकि हमारे देश के बच्चे ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं.अध्यापक होना वाकई में एक गर्व की बात है अध्यापक से ही देश का भविष्य बनता है इसलिए अगर मैं अध्यापक होता तो देश के लोगों के बारे में सोचता , देश में हो रही गतिविधियों के बारे में सोचकर अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देता और जीवन में उनको आगे बढ़ने की सलाह देता.यदि मैं अध्यापक होता तो गरीब विद्यार्थियों को भी पढ़ाता चाहे उससे मेरी आमदनी ना होती , मैं अध्यापक बनकर देश के बच्चों को अच्छी अच्छी शिक्षा देता , उनको ईमानदारी अपनाने की सलाह देता क्योकि अगर student ईमानदार हो तो वह हर क्षेत्र में इमानदारी अपनाकर जीवन में सही मायने में आगे बढ़ पाता हैं साथ में उनको सही रास्ते पर चलने की सलाह देता .